Kanha Jab Murli Bajata Hai - Hindi Shayari
कान्हा जब मुरली बजाता है, तो राधा रूठ जाती है
रिश्ता एक से निभाता है, दूसरी छूट जाती है !!
माँ यशोदा साथ है फिर भी देवकी की याद आती है
दो नाव में मांझी हो तो कश्ती डूब जाती है !!
दिल के दरवाज़ों पे जब मोहब्बत दस्तक देती है
सियासत दीवार उठाती है ,बीच में कूद जाती है !!
कभी पूँछो मुझसे क्यों मै उड़ने की कोशिश नहीं करता<...
Read Moreरिश्ता एक से निभाता है, दूसरी छूट जाती है !!
माँ यशोदा साथ है फिर भी देवकी की याद आती है
दो नाव में मांझी हो तो कश्ती डूब जाती है !!
दिल के दरवाज़ों पे जब मोहब्बत दस्तक देती है
सियासत दीवार उठाती है ,बीच में कूद जाती है !!
कभी पूँछो मुझसे क्यों मै उड़ने की कोशिश नहीं करता<...
Aisa Nahi Ki Mujhe - Love Hindi Shayari
ऐसा नहीं कि मुझे आज चॉद चाहिये,
मुझको तुम्हारे प्यार में विश्वास चाहिये,
न की कभी भी ख्वाहिश मैंने सितारों की,
ख्वाबों में बस तुम्हारा दीदार चाहिये.. ...
Read Moreमुझको तुम्हारे प्यार में विश्वास चाहिये,
न की कभी भी ख्वाहिश मैंने सितारों की,
ख्वाबों में बस तुम्हारा दीदार चाहिये.. ...
Tute Huye Dil Ne - Sad in Love Shayari
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पर उसकी ख़ुशी मांगी..
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी.. ...
Read Moreमेरी साँसों ने हर पर उसकी ख़ुशी मांगी..
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी.. ...
Humne Apna Maan Kar - Love Shayari
हमने अपना मान कर जब-जब याद किया ,
आपने उस अपना-पन ना कभी जवाब दिया ।
वैसे तो सन्डे को ओवर टाइम करने की यादत नहीं ,
चलो फिर भी ये सन्डे आपके नाम कुर्बान किया ..!!!! ...
Read Moreआपने उस अपना-पन ना कभी जवाब दिया ।
वैसे तो सन्डे को ओवर टाइम करने की यादत नहीं ,
चलो फिर भी ये सन्डे आपके नाम कुर्बान किया ..!!!! ...
Kuch Log Tot Kar - Love Hindi Shayari
कुछ लोग टुट कर चाहते हैं,
कुछ लोग चाह कर टुट जाते है..
हमें तुमसे महोब्बत है कितनी,
आओ आज तुम्हें ये बताते हैं..
सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी,
चलो समंदर में आग लगाकर आजमाते हैं..
...
Read Moreकुछ लोग चाह कर टुट जाते है..
हमें तुमसे महोब्बत है कितनी,
आओ आज तुम्हें ये बताते हैं..
सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी,
चलो समंदर में आग लगाकर आजमाते हैं..
...
Maante Hai Sara Jahan Tere - Love Shayari 4 U
मानते हैं सारा जहाँ तेरे साथ होगा,
खुशी का हर लम्हा तेरे पास होगा,
जिस दिन टूट जाऐगी साँसे हमारी,
उस दिन तुझे हमारी कमी का एहसास होगा..
...
Read Moreखुशी का हर लम्हा तेरे पास होगा,
जिस दिन टूट जाऐगी साँसे हमारी,
उस दिन तुझे हमारी कमी का एहसास होगा..
...
Read More At http://www.shayari4u.com/search/label/Love%20Shayari?updated-max=2014-10-19T22:36:00-07:00&max-results=7&start=70&by-date=false#ixzz3XJD9T9CF
Follow us: @shayari4u on Twitter | hindishayari4 on Facebook
No comments:
Post a Comment