Tum Aaye To - Love Shayari
तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई,
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार,
अचानक वो मेरे करीब आ गई .. ...
Jante Ho Sab Fir Bhi - Love Shayari
जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो।,इसी तरह रोज मुझे परेशान करते हो......
पूछते हो मुझसे कि तुमको क्या पसंद है ,
खुद जवाब होकर सवाल करते हो...... ...
Ishq Asak Se Juda Nahi - Love Urdu Shayari
इश्क अस्क से जुदा नही होता,ये खुद खूदा है..
इसका कोई खुदा नही होता..
झुकाते है सब इसके शजदे मे सर,
ये कीसी पर फिदा नही होता...
कजे जन्नत भी इसमे अदा नही होता,
इश्क आशिक से जुदा नही होता..
इश्क अस्क से जुदा नही होता,
ये खुद खूदा है..
इसका कोई खुदा नही होता.. ...
Tera Ehsan Hum Kabhi - Love Shayari
तेरा एहसान हम कभी नही चुका सकते,तु अगर माँगे जान तो इनकार नही कर सकते,
माना जिन्दगी लेती है इम्तिहान बहुत,
तु अगर हो साथ तो हम कभी हार नहीं सकते.
...
Kuch Matlab K Liye - Hindi Shayari for Love
कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,बिन मतलब जो आए तो क्या बात है,
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है. ...
Isaq Ka Bazzar Hai - Love Hindi Shayari
इश्क का बाज़ार है बेहिचक खरीदिये।कहीं गम है कहीं ख़ुशी कुछ तो समेटिये।।
यहाँ है हर वक़्त मिजाज़-ए-दीवानगी।
दिल से दिल मिलाईये सौदा न कीजिये।।
होठों को मनाही नहीं, आँखों से भी पीजिए।
इश्क का जाम है जरा सब्र तो कीजिये।।
ये महफ़िल यूँ ही चलेगी दौरे-ए-वक़्त तक।
अपने इश्क को सरेआम कुबूल तो कीजिये।। ...
Read More At http://www.shayari4u.com/search/label/Love%20Shayari?updated-max=2014-11-12T22:25:00-08:00&max-results=7&start=49&by-date=false#ixzz3XJBojncD
Follow us: @shayari4u on Twitter | hindishayari4 on Facebook

No comments:
Post a Comment