Tuesday, 14 April 2015

Dosti Shayari, Love Shayari

Mai Alfaz Hu - Love Hindi Shayari

1 comments
मैं अल्फ़ाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ,
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ,
कब पूछा मैने की क्यूं दूर हो मुझसे,
मैं दिल रखता हूँ तेरे हलात समझता हूँ...!! ...
Read More

Na Jane Tum Pe Itna

1 comments
ना जाने तुम पे इतना यकीन क्यों है?
तेरा ख्याल भी इतना हसीन क्यों है ?
प्यार का दर्द मिठा होता है...
तो आँख से निकला ये आँसु नमकीन क्यों हैं ? ...
Read More

Chodiye Hamari Parwah na Kijiye

1 comments
छोड़िये हमारी परवाह न कीजिये
गलतियों पर हमारी वाह-वाह न कीजिये,
जो करना है हमेशा दिल खोल कर करो
बस गलती से भी कोई गुन्हा न कीजिये,
इतनी भी अब हमें वफ़ादारी न दिखाओ
सर्द रातों में हमारी यु हवा न कीजिये,
दोस्ती में किसी का दिल न दुखाना
हो सके तो किसी के साथ दगा न कीजिये,
मुहब्बत में खुद को बर्बाद न कीजि...
Read More

Bhula Dena Usse - Love Shayari

1 comments
भुला देना उसे जो रुला जाये,
याद रखना उसे जो निभा जाये.
वादे आपसे करेंगे बहुत लोग,
मगर अपने दिल की बात कहना उसे,
जिसके बिना एक पल न जिया जाये ...
Read More

Pyar To Zindagi - Love Hindi Shayari

1 comments
प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है !! ...
Read More

Kabhi Usse Bhi - Hindi Shayari

1 comments
कभी उसे भी मेरी याद सताती होगी,
अपनी आँखों में मेरे ख्वाब सजाती होगी,
वो जो हर वक़्त ख्यालों में बसी रहती है,
कभी तो मेरी भी सोचो में खो जाती होगी.. ...
Read More

Sahil Par - Hindi Shayari

1 comments
साहिल पर खड़े-खड़े हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।


Read More At http://www.shayari4u.com/search/label/Love%20Shayari?updated-max=2014-08-12T20:10:00-07:00&max-results=7&start=98&by-date=false#ixzz3XJEpd2Il 
Follow us: @shayari4u on Twitter | hindishayari4 on Facebook

No comments:

Post a Comment