Tuesday, 14 April 2015

Love Hindi Shayari

Saat Samandar Se Jayada - Love Shayari in Hindi

2 comments
सात समन्दर से ज्यादा खारा पानी रखता हूँ,
सुन यार मेरे मैं अपने जीने के मानी रखता हूँ..
हर पल भीगे रहते हैं मेरी पलकों के किनारे,
दिल में एक से बढ़कर एक कहानी रखता हूँ..
मेरे चमकते चेहरे ने चुगली कर ही दी तो सुनो,
अरे हाँ भई हाँ मैं भी दिलवर जानी रखता हूँ..
बड़ा मजा आता है ‘उससे’ दुनियादारी समझने में,
कई डिग्रियों के बावजूद खुद को अज...
Read More

Sanso Ki Har Sargm Mein - Love Shayari

1 comments
सांन्सो की हर सरगम मे तूम सूर बनकर बस गये..।
दील की हर धडकन मे तूम ऐक गूंन्ज बनकर बस गये.।
समज ना शके तूम न समज शके कूछ हम भी,
दील मे तो बसे ही थे रूह मे भी मेरी तूम बस गये.।। ...
Read More

Tu Nahi To Zindagi Mein - Love Shayari for U

1 comments
तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा;
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा;
आँखें ताज़ा मंज़रों में खो तो जायेंगी मगर;
दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा.. ...
Read More

Ankho Mein Arman - Love shayari for u

1 comments
आखों में अरमान दिया करते है हम.
सबकी नींद चुरा लिया करते है हम.
अबसे जब जब आपकी पलके झपकेगी.
समझ लेना तब तब आपको याद किया करते है हम।। ...
Read More

Dil Ki Kitab Mein - Love Hindi Shayari

2 comments
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया...
मर जाऐगे बिन तेरे ये जवाब उनका था.. ...
Read More

Khayal Mein Aata Hai - Love Hindi Shayari

1 comments
ख्याल में आता है जब उसका चेहरा,
तो लबों पे अक्सर फ़रियाद आती है
हम भूल जाते हैं उसके सारे सितम ..,
जब उसकी थोड़ी सी मुहब्बत याद आती है . ...
Read More

Kismat Par Naaz Hai - Love Shayari

1 comments
किसमत पर नाज है तो वजह तेरी रहमत है,
खुशीयाँ जो पास हैं तो वजह तेरी रहमत है,
मेरे अपने मेरे साथ हैं तो वजह तेरी रहमत है,
मैं तुझसे महोब्बत की तलब कैसे ना करूँ,
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत है.. 
...


Read More At http://www.shayari4u.com/search/label/Love%20Shayari?updated-max=2014-11-01T03:44:00-07:00&max-results=7&start=63&by-date=false#ixzz3XJCkWBkV 
Follow us: @shayari4u on Twitter | hindishayari4 on Facebook

No comments:

Post a Comment