Kon Kehta Hai Kisi Ko - Love Shayari in Hindi
.jpg)
कोई तो बतलाये ये कब कब नहीं होता।
देखते ही खींच लेती इक नजर दिल को ,
और थोड़ा भी किसी को शक नहीं होता।
रास आता ही नहीं इक पल जुदा होना ,
पर जुदा ना हो मिला ये लक नहीं होता।
बस ख्यालों में हमेशा गुम रहा करना ,
होश में भी होश फिर बेशक नहीं होता।
मिल गए तो जिंदगी ना मिले तो मौत सी ,
क...
Mat Udana Mazak - Valentine Shayari

मत बुझाना चिराग मेरे इश्क का।।
दिया जलते रहे अँधेरा घटते रहे
तू ही तो प्रकाश है मेरे इश्क का।।
प्यार की लौ जिन्दगी के लिए हो
मत पूछना सवाल मेरे इश्क का।।
कौन किसका भला इस दुनिया में
मत लगाना हिसाब मेरे इश्क का।।
इश्क दुआ है और इश्क ही दवा है
बस साथ है शबाब मेरे इश्क का...
Aap Ko Pa Kar - Love Shayari for Valentine

इतना खुश हो के अब होना नहीं चाहते,
ये आलम है हमारा आप की जुदाई में,
आँखो में निंद है और सोना नहीं चाहते..
...
Haap Apne Dil Ka - Valentine Day Shayari

मैं तुम्हें सुना नहीं पाती हूँ..
जो सोचती रहती हूँ हरपल,
होंठो तक ला नहीं पाती हूँ..
बेशक बहुत मोहब्बत है,
तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में..
पर पता नहीं क्यों तुमको,
फिर भी मैं बता नहीं पाती हूँ.. ...
Jab Jab Neend Aati Hai - Hindi Love Shayari

जब जब ख्वाब आते हे तो ख्वाबो मे आप आते है,
ओर जब आपके साथ आपके बाप नज़र आते है,
तो ना नींद आती हे ओर ना ख्वाब आते है... ...
Haal Apne Dil Ka - Valentine Day Shayari

मैं तुम्हें सुना नहीं पाता हूँ
जो सोचता रहता हूँ हरपल
होंठो तक ला नहीं पाता हूँ
बेशक बहुत मोहब्बत है
तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में
पर पता नहीं क्यों तुमको
फिर भी मैं बता नहीं पाता हूँ ...
Read More At http://www.shayari4u.com/search/label/Love%20Shayari?updated-max=2015-02-22T03:22:00-08:00&max-results=7&start=7&by-date=false#ixzz3XIdvwFdg
Follow us: @shayari4u on Twitter | hindishayari4 on Facebook
No comments:
Post a Comment