Mere Armano Ki Khatir - Love Shayari for You

मेरी ज़िद ऐसी है क्या कि हो मजबूर चले जाओगे
प्यार किया था न तुमने तो अब इतनी जल्दी क्या
अपना पागलपन छोडो, तुम क्या दूर चले जाओगे.... ...
Mehak Hoti To - Love Shayari for You

कोई रोता तो सिसकियाँ जरूर आती,
कहने को तो लोग मुझे बुहत याद करते है,
मगर याद करते तो हिचकियाँ जरूर आती..!! ...
Jisne Bhi Ki Mohobat - Love Shayari for You

वो याद में किसी के खोया जरूर होगा।
दिवार के सहारे, घुटनों में सिर छिपाकर,
वो ख्याल में किसी के खोया जरुर होगा।
आँखों में आंसुओ के, आने के बाद उसने,
धीरे से उसको उसने, पोंछा जरुर होगा।
जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा। ...
Wafa Ka Dariya Kabhi - Love Shayari

इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!.. ...
Rasm-e-Wafa Nibhana - Love Hindi Shayari

वो मुझको भूल जाएँ ये हैरत की बात है,
सब मुझको चाहते हैं ये शोहरत की बात है,
मैं उसको चाहती हूँ ये किस्मत की बात है.. ...
Tum Batao To Mujhe - Hindi Shayari for You

मंदिर में आरती और महफ़िल में शमां कहते हो।
मेरी किस्मत में भी क्या है लोगो जरा देख लो,
तुम या तो मुझे बुझा देते हो या फिर जला देते हो। ...
Read More At http://www.shayari4u.com/search/label/Love%20Shayari?updated-max=2014-12-09T02:36:00-08:00&max-results=7&start=28&by-date=false#ixzz3XIf1P7Ih
Follow us: @shayari4u on Twitter | hindishayari4 on Facebook
No comments:
Post a Comment